समय को चौबीस घण्टों ने
जकड़ रखा है
सुकून से बात करना है तो
चौबीस घण्टों के बाहर के
समय में तुम आओ
मैं तुम्हारा इन्तज़ार करूँगा
बीते हुए समय को
अभी के समय में बदलकर
पहली मुलाक़ात के
क्षण से शुरू करें !
---रतन थियाम
मणिपुरी भाषा से अनुवाद - उदयन वाजपेयी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें