Poetry is untranslatable, like the whole art.
जो कोई सवाल पूछता है उसे
रिवॉल्वर की पूरी छह गोली मारी जाती हैंः
पहली उसके दुस्साहस के लिए
दूसरी व्यक्तिगत राय रखने के लिए
तीसरी उसकी मौत के लिए
चौथी मौत की पुष्टि के लिए
पांचवीं अपनी घृणा के लिए
छठवीं राज्य के प्रति
निष्ठा के लिए
---कुमार अंबुज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें