7 फ़रवरी 2025

फ़िरंगी का जो मैं दरबान होता


फ़िरंगी का जो मैं दरबान होता तो
जीना किस क़दर आसान होता

मेरे बच्चे भी अमरीका में पढ़ते
मैं हर गर्मी में इंग्लिस्तान होता

मेरी इंग्लिश बला की चुस्त होती
बला से जो न उर्दू दान होता

झुका के सर को हो जाता जो ‘सर’ मैं
तो लीडर भी अज़ीमुश्शान होता

ज़मीनें मेरी हर सूबें में होतीं
मैं वल्लाह सदर-ए पाकिस्तान होता

--- हबीब जालिब

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें