यह हौसला कैसे झुके,
यह आरज़ू कैसे रुके..
मंजिल मुश्किल तो क्या,
धुधंला साहिल तो क्या,
तन्हा ये दिल तो क्या
राह पे कांटे बिखरे अगर,
उसपे तो फिर भी चलना ही है,
शाम छुपाले सूरज मगर,
रात को एक दिन ढलना ही है,
रुत ये टल जाएगी,
हिम्मत रंग लाएगी,
सुबह फिर आएगी
यह हौसला कैसे झुके,
यह आरज़ू कैसे रुके..
होगी हमे तो रहमत अदा,
धूप कटेगी साए तले,
अपनी खुदा से है ये दुआ,
मंजिल लगाले हमको गले
जुर्रत सो बार रहे,
ऊंचा इकरार रहे,
जिंदा हर प्यार रहे
यह हौसला कैसे झुके,
यह आरज़ू कैसे रुके..
--- मीर अली हुसेन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें