मंत्री ने हँसकर
लोकसभा में कहा :
सरकार ग़रीब है
लिहाज़ा जनता को
और टैक्स देना होगा
आजीवन देना होगा
अमीर सांसदों ने हँसकर
समर्थन में
मेज़ें थपथपाईं
लोकसभा गदगद थी :
जनता को
और टैक्स देना होगा
आजीवन देना होगा
वे सब जन-धन की
लूट के हिस्सेदार थे
भरसक उसे
सरमायेदारों की
जेब में पहुँचाते
और कहते हुए :
सरकार ग़रीब है
ग़रीब अपना हक़ माँगने आये
तो सोचे :
वह माँग किससे रहा है
---पंकज चतुर्वेदी
लोकसभा में कहा :
सरकार ग़रीब है
लिहाज़ा जनता को
और टैक्स देना होगा
आजीवन देना होगा
अमीर सांसदों ने हँसकर
समर्थन में
मेज़ें थपथपाईं
लोकसभा गदगद थी :
जनता को
और टैक्स देना होगा
आजीवन देना होगा
वे सब जन-धन की
लूट के हिस्सेदार थे
भरसक उसे
सरमायेदारों की
जेब में पहुँचाते
और कहते हुए :
सरकार ग़रीब है
ग़रीब अपना हक़ माँगने आये
तो सोचे :
वह माँग किससे रहा है
---पंकज चतुर्वेदी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें